news-details

सिंघोड़ा पुलिस की कार्यवाही में 45 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जप्त

सिंघोड़ा पुलिस ने 22 नवंबर को तीन अलग-अलग मामलो में कुल 45 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जप्त की है. पुलिस ने बताया है मुखबीर की सुचना पर रात करीब 7:20 को ग्राम जामदलखा मोड के पास गोवर्धन बारला पिता लालसाय बारला को अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब रखकर छुईपाली की ओर ले जाते घेराबंदी कर पकड़ा गया है. जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के 10 लीटर वाली जरीकेन में भरा लगभग 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं एक 05 लीटर वाली प्लास्टिक के जरीकेन में भरा लगभग 05 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जुमला लगभग 15 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जप्त किया है.

इसी तरह रात 8 बजकर 20 मिनट में मुखबिर की सुचना पर संजय बारला पिता सुकलाल बारला को अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब रखकर जामदलखा के रास्ते से छुईपाली की ओर ले जाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के 10 लीटर वाली जरीकेन में भरा लगभग 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं एक 05 लीटर वाली प्लास्टिक के जरीकेन में भरा लगभग 05 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जुमला लगभग 15 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब किमती लगभग 1500 रूपये को जप्त किया है.

इसी तरह ग्राम बेलटिकरी ढीपापरा के पास रात करीब 9:20 को मुखबीर की सुचना पर बेलटिकरी की तरफ से उसतलाल बारला पिता लालसाय बारला को अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब रखकर छुईपाली की ओर जाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा है.  जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के 10 लीटर वाली जरीकेन में भरा लगभग 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं एक 05 लीटर वाली प्लास्टिक के जरीकेन में भरा लगभग 05 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जुमला लगभग 15 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब किमती लगभग 1500 रूपये को जप्त किया है.

मामले में तीनो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से समय सदर में गिरप्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें