news-details

उपभोक्ता केन्द्र से 24.5 क्विंटल चावल और 2.29 क्विंटल शक्कर की चोरी.

सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम घुचापाली में उपभोक्ता केन्द्र से चोरी होने का मामला बीते दिनों सामने आया था. जिसमे पुलिस ने अब शिकायत दर्ज कर ली है.  

जानकारी के अनुसार उपभोक्ता केन्द्र से 24.5 क्विंटल चावल और 2.29 क्विंटल शक्कर कीमत 25 हजार रूपये किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है. अनिल प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पलसाभाडी का निवासी है तथा सरायपाली में किराये के मकान में रहता है. तथा वह वर्तमान में प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समिति रुढ़ा पंजीयन क्रमांक 1348 द्वारा संचालित उपभोक्ता केन्द्र घुचापाली में विक्रेता के पद पर कार्यरत है.

उसने बताया है कि 20 नवंबर की शाम को वह उपभोक्ता केन्द्र को बंद कर अपने घर चला गया था तथा 21 नवंबर को सुबह लगभग 09:00 बजे आंगनबाडी कार्यकर्ता का पति प्रताप भोई द्वारा मोबाईल से सूचना दिया कि उपभोक्ता केन्द्र का दरवाजा खुला तथा ताला गायब है. जिस पर वह अपने मोटर सायकल से तुरंत उपभोक्ता केन्द्र गया तथा अंदर जाकर देखा तो चावल व शक्कर की कुछ बोरीयां गायब मिला.

उसने बताय है कि सामन का मिलान करने पर 49 पैकेट (50 किलो भर्ती ) चावल और 04 पैकेट (50 किलो भर्ती ) शक्कर तथा 29 किलो खुला हुआ शक्कर नही था. जिसे किस अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 20.11.19 एवं 21.11.19 के दरमियानी रात्रि में उपभोक्ता केन्द्र का ताला तोडकर ले गया है. जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 380 एंव 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें