news-details

साढे चार साल के बच्चे को मारी ठोकर, मामला दर्ज

बसना पुलिस ने ग्राम झारबंद में पेपर बेचने वाले पर साढे चार साल के बच्चे को ठोकर मारने का मामला दर्ज किया है. बाबुलाल नंद ने पुलिस को बताया है कि वह ग्राम झारबंद में रहता है तथा उसका लड़का मुकेश नंद उम्र साढे चार का आंगन बाडी में पढ़ने जाता है, जिसके साथ 7 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे आंगनबाडी झारबंद जाते समय दुर्घटना हो गई.  

बाबूलाल ने बताया है कि भंवरपुर की ओर से पिरदा जाने वाले मार्ग को पार करते समय आंगनबाडी सहायिका अन्य बच्चों के साथ पीछे थोडा दूर में थे कि उसी समय हीरू चैरसिया पेपर बांटने वाला लड़का के द्वारा बिना नंबर प्लेटिना मोटर सायकल को चलाकर तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर मुकेश नंद को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे मुकेश नंद के बांया भुजा, मुंह होंट के उपर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगा. जिसपर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 337 एवं 279 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें