news-details

लाखागढ के कृषि सेवा केन्द्र दुकान में हुई सामान की चोरी

पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम लाखागढ में कृषि सेवा केन्द्र दुकान से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है, पुलिस ने बताया कि नोहर कुमार बसंत पिता हरिराम बसंत उम्र 30 वर्ष जिसका लाखागढ संजय पेट्रोल पंप के बाजू में विजय कृषि सेवा केन्द्र के नाम से दूकान है, वह 6 जनवरी को करीबन 07:00 बजे के आसपास अपने दूकान विजय कृषि सेवा केन्द्र को बंद करके घर चला गया. 

इसके बाद 7 जनवरी को प्रातः 06:30 बजे रोजाना की तरह जब वह जीम जा रहा था तो अपनी दूकान के सामने कराये गये फोलोरिंग को देखने के लिए रूका तो देखा कि उसके दूकान में लगा ताला टूटा हुआ था और दूकान का सटर बंद था, जब उसने  दूकान के सटर को उठा कर देखा तो दूकान में रखे टीवी,  इनडेक्शन चूल्हा,  08 पीस स्पीकर बाक्स, बीज (धनिया,मूली, भिंडी,प्याज,लालभाजी, पालक,बरबट्टी), साईबान (किट नाकश) दवा, पायलेट दवा (शाकनाशी) एवं नगदी रकम 200/रूपये, कुल करीबन 22,900 रूपये के सामान को 7 जनवरी के दरम्यानी रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था. जिसपर  पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 380 एवं 457 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें