news-details

झोपड़ीनुमा होटल से शराब पिलाये जाने पर कार्यवाही

सरायपाली पुलिस ने ग्राम लंबर में झोपड़ीनुमा होटल से शराब पिलाये जाने पर कार्यवाही किया है, पुलिस ने बताया कि 9 जनवरी को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि ग्राम लंबर के पास रोड किनारे एक झोपडीनुमा होटल में एक व्यक्ति द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों को शराब पिलाने की सुविधा देकर ग्राहको को शराब पिला रहा है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना घेराबंदी कर दबिश देने पर रोड किनारे झोपडीनुमा होटल में कार्यवाही की जहाँ शराब पीते बैठे ग्राहक लोग पुलिस को देखकर भाग. तथा लंबर निवासी मंगल उर्फ मंगलु उर्फ चरण चैहान उम्र 50 वर्ष लंबर थाना सरायपाली जिला महासमुंद के द्वारा अपने होटल में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिये ग्राहको को शराब पिलाने की सुविधा प्रदान करते उसके कब्जे से 02 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 280 रूपय एवं 02 नग प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास को बरामद कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(क) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें