news-details

घर का दरवाजा तोड़कर कीमती समान चोरी, मामला दर्ज

महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम बेमचा में घर का दरवाजा तोड़कर कीमती समान चोरी करने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. कमल नारायण माण्डे ने पुलिस को बताया है कि 19 सितंबर को शाम 6 बजे वह अपने परिवार के साथ  घर में ताला लगाकर वन विद्यालय महासमुंद काम से आ गया था तथा उसके अगले दिन 20 सितंबर को जब वह अपने परिवार के साथ अपने घर प्रातः 10 बजे पहुंचा तो देखा कि उसके घर का अंदर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ था.

इसके बाद वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर प्रवेश किया,  जहाँ घर का सामान अस्त व्यस्त बिखरा पडा था, गोदरेज आलमारी भी टूटा खुला हुआ था जिसपर चोरी होने का संदेह से उसने अपने घर के सामानों का मिलान किया तो उसके घर का सामान पुराना इस्तेमाली इंडेक्शन चुल्हा,  दो नग सीलिंग पंखा, चार नग बिजली वायर बंडल, एक इंडेन कंपनी का गैस टंकी एवं चुल्हा, एक नग सोनी कंपनी का होम थियेटर,  एक टुल्लु मशीन,10 तोला का चांदी का 1 जोडी पायल, एक जोडी सोने का झुमका आधा तोला का, माला में गुथा एक नग सोने का लाकेट वजनी आधा तोला का तथा एक नग पुरानी इस्टेपलाईजर कुल 32,500/- रूपये का समान नहीं था. जिसे  उसके घर के  बाउण्ड्री का दीवार फांदकर दरवाजे का ताला तोडकर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध धारा 380 एवं 457 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें