news-details

मारपीट व गाली गलौच होने पर काउंटर मामला दर्ज

सरायपाली भंवरपुर रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास मारपीट व गाली गलौच होने पर काउंटर मामला दर्ज कराया गया है.

जलपत प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बालसी का रहने वाला व 13 जनवरी के करीबन 01 बजे उसका लड़का लोकेश प्रधान उम्र 19 साल व उसका भतीजा हितेश प्रधान उम्र 20 साल ग्राम बालसी स्व0 विरेन्द्र बहादुर कालेज सरायपाली से घर ग्राम बालसी भंवरपुर रोड़ पेट्रोल पंप होते हुये आ रहे थे. तभी भंवरपुर रोड़ पेट्रोल पंप के सामने जयशंकर प्रधान ग्राम बालसी, दिनेश प्रधान विरेन्द्र नगर सरायपाली का गाली गलौच कर रहे थे. जिसपर उसका  भतीजा हितेश प्रधान फोन करके बताया गांव के दो लोग गाली गलौच कर रहे है, जिसपर वह  वहां पहुंचा और उन लोगो को समझाने का प्रयास किया तो जयशंकर प्रधान व दिनेश प्रधान उसकी बात को नहीं माने और मारपीट पर उतारू हो गये. तथा उसके साथ भी गाली गलौच कर मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दिये है. मामले में  पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294, 323, 34 एवं 506 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

वहीं दिनेश कुमार प्रधान ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजीश को लेकर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच हुआ है.  वह ग्राम वार्ड नंबर 02 विरेन्द्र नगर सरायपाली मे रहता है व लाईन मिस्त्री का काम करता है, 13 जनवरी को करीबन दोपहर 01 बजे जब वह अपने मोटर सायकल में पेट्रोल डलवाने भंवरपुर रोड़ पेट्रोल पंप के पास गया था कि तभी पुरानी रंजीश को लेकर ग्राम बालसी निवासी जलपत प्रधान, शेखर प्रधान, लोकेश प्रधान पिता जलपत प्रधान, हितेश प्रधान पिता धनपत प्रधान आये और उसे गंदी-गंदी गाली गलौच देकर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये पास पड़े पत्थर से उसे मारकर चोट पहुंचाये तथा उसे जान से मारने की धमकी दिये. जिसपर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34, 294, 506 एवं 323 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें