news-details

महासमुंद और जांजगीर चांपा पुलिस की संयुक्त कारवाई में 35 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त.

जांचगीर-चांपा के सारागांव के एक भवन में पुलिस ने करीब 35 लाख की अंग्रेजी एमपी ब्रांड की शराब जब्त की है। बताया गया कि शराब के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,  जबकि दो लोग फ़रार बताये जा रहें है.

महासमुन्द पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सारागांव थाना के कोन्हापाट में दीपक महंत के निर्माणाधीन मकान में आरोपियों ने शराब का भंडारण कर 792 पेटी गोवा शराब कीमत करीब 35 लाख रखा था. जिसमे महासमुन्द और जांजगीर चाम्पा के पुलिस द्वारा छापा मार कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है.

शराब तस्करी के मामले में राजू महन्त,  समारू महन्त और मनीष को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से दीपक महन्त एवं राजेश पटेल दो फरार होने में सफल हो गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बसना निवासी राजेश पटेल मुख्य आरोपी है वह दीपक महन्त के मकान में शराब का अवैध भण्डारण कर रखा था, कल तक की कार्यवाही में दोनों फरार थे.




अन्य सम्बंधित खबरें