news-details

इस कंपनी ने लॉन्च किया 1 किलो वजन वाला स्मार्टफोन, हफ्ते भर मिलेगा बैटरी बैकअप

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  UNIHERTZ ने एक जबरदस्त फोन लॉन्च किया है। जिसका वजन करीब 1 किलो का है। इसके साथ ही इसमें जबरदस्त बैटरी बैकअप भी दिया गया है। जो आपके फोन को हफ़्तों तक चार्ज रखेगा। इस रग्ड स्मार्टफोन को मार्च में पेश किया गया था, जिसे अब सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।


रग्ड फोन निर्माता UNIHERTZ ने UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro के नाम से अपना नया फोन लॉन्च किया है। इसमें तगड़ी 23,800mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यही नहीं, फोन का कैमरा भी जबरदस्त है। स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलता है। जिसका रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। Tank 3 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रीमियम 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 18GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।


स्मार्टफोन में 23,800mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फूल चार्ज करने के बाद इसे हफ़्तों इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं -भरकम फोन का वजन 969 ग्राम यानी 1 किलोग्राम के करीब है। इसमें वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग दी गई है।

फोन में एक DLP प्रोजेक्टर भी मिलता है, जिसके जरिए फोन को आप किसी व्हाइट दीवार पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बैक में 200MP का कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 640 डॉलर यानी लगभग 53,000 रुपये है। फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन भारतीय यूजर्स इसे शिप करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें शिपिंग चार्ज देना पड़ सकता है।






अन्य सम्बंधित खबरें