news-details

अगर आप हॉरर मूवीज और वेब सीरीज के शौकीन, डरा-डराकर करेजा चीर देंगी ये 7 हॉरर फिल्में

डरा-डराकर करेजा चीर देंगी ये 7 हॉरर फिल्में, ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम. अगर आप हॉरर मूवीज और वेब सीरीज के शौकीन हैं, तो ये कलेक्शन आपके लिए परफेक्ट है. इन फिल्मों में सस्पेंस, थ्रिल और डर का जबरदस्त तड़का है जो आपकी हिम्मत की परीक्षा लेगा.

अंधार माया (मराठी वेब सीरीज़) खाटू परिवार हर साल अपने गांव कोंकण जाता है, लेकिन इस बार कुछ अजीब और डरावनी घटनाएं उनका इंतज़ार कर रही होती हैं. पुराने राज़, फेमिली धोखे और एक पुराने श्राप की कहानी, सब कुछ इस सस्पेंसफुल वेब सीरीज़ में देखने को मिलेगा. ये वेब सीरीज़ Zee 5 में देखने को मिल जाएगी.

ब्रमायुगम (मलयालम फ़िल्म) 17th सेंचुरी केरल की परिवेश में बनी यह कहानी एक लोक लोर सिंगर देवन की आसपास घूमती है जो एक राज भरे हवेली में फंस जाता है. ममूटी ने रहस्यमई कोडुमन पोटी का रोल किया है. ये फ़िल्म Sony LIV पर उपलब्ध है.

ब्लर (हिंदी फ़िल्म) गायत्री अपनी बहन गौतमी की मौत के रहस्य को सुलझाने निकलती है. जबकि उसकी खुद की नजरों की रोशनी धीरे-धीरे कम हो रही होती है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर और सस्पेंस का जबरदस्त कांबिनेशन है. यह फिल्म आपको Zee 5 पर देखने को मिल जाएगी.

भ्रम (हिंदी वेब सीरीज़) कल्कि कोचलिन का किरदार हल्लुसीनेशन और विजन देखता है, जिससे एक बड़े राज़ का पता चलता है. शिमला के वातावरण में सस्पेंस और इमोशन दोनों भरपूर हैं. यह वेब सीरीज Zee 5 पर अवेलेबल है.

यू-टर्न (हिंदी फ़िल्म) फ्लायओवर पर गैरकानूनी यू-टर्न लेने वालों की मिस्टेरियस मौत होती है. राधिका, एक जर्नलिस्ट, इस सब के पीछे के सच का पता लगाने निकलती है, लेकिन खुद ही सस्पेक्ट बन जाती है. यह मूवी आपको Zee 5 में देखने को मिल जाएगी.

आवल (तमिल हॉरर फ़िल्म) एक कपल की ज़िंदगी तब बदल जाती है जब उनके पड़ोस में एक फैमिली शिफ्ट होती है और सुपरनैचुरल एक्टिविटी शुरू हो जाती है. साइकोलॉजिकल हॉरर और डरावने सीन्स का परफेक्ट मिक्स है. यह हॉरर फिल्म Disney+ Hotstar पर उपलब्ध है.

बुलबुल (हिंदी फ़िल्म) एक पुरानी हवेली, एक छोटी दुल्हन और एक खूनी चुड़ैल जिसका राज पूरा गांव नहीं समझ पाता. इस फिल्म में हॉरर के साथ-साथ फेमिनिज्म और माइथोलॉजी का गहरा पहलू है. यह फिल्म आपको Netflix में देखने को मिल जाएगी.

यू-टर्न (हिंदी फ़िल्म) फ्लायओवर पर गैरकानूनी यू-टर्न लेने वालों की मिस्टेरियस मौत होती है. राधिका, एक जर्नलिस्ट, इस सब के पीछे के सच का पता लगाने निकलती है, लेकिन खुद ही सस्पेक्ट बन जाती है. यह मूवी आपको Zee 5 में देखने को मिल जाएगी.

आवल (तमिल हॉरर फ़िल्म) एक कपल की ज़िंदगी तब बदल जाती है जब उनके पड़ोस में एक फैमिली शिफ्ट होती है और सुपरनैचुरल एक्टिविटी शुरू हो जाती है. साइकोलॉजिकल हॉरर और डरावने सीन्स का परफेक्ट मिक्स है. यह हॉरर फिल्म Disney+ Hotstar पर उपलब्ध है.

बुलबुल (हिंदी फ़िल्म) एक पुरानी हवेली, एक छोटी दुल्हन और एक खूनी चुड़ैल जिसका राज पूरा गांव नहीं समझ पाता. इस फिल्म में हॉरर के साथ-साथ फेमिनिज्म और माइथोलॉजी का गहरा पहलू है. यह फिल्म आपको Netflix में देखने को मिल जाएगी.


अन्य सम्बंधित खबरें