news-details

बसना बीईओ व बीआरसी पर संकुल समन्वयको ने लगाये आरोप, हटाने की मांग।

बसना बीईओ डहरिया एवं बीआरसी पूर्णानन्द मिश्रा के उपर कई आरोप लगाकर शिक्षक संगठनो ने हल्ला बोल अभियान शुरू कर दिया है। जिला स्तरीय अधिकारियो के समक्ष जाकर लिखित शिकायत 01 जुलाई को प्रस्तुत की गई है। शिक्षको का स्पष्ट कहना है कि इन दोनो के विरूद्व कार्रवाई करके इन्हे नही हटाने पर शिक्षक संगठन एंव संकुल समन्वयको के द्वारा 05 जुलाई से समन्वयक से सबंधित कार्य नही किया जायेगा, बल्कि शाला बहिष्कार करेंगे। मामले की गर्माहट को देखते हुए विजय लहरे जिला शिक्षा अधिकारी एवं रेखराज शर्मा जिला परियोजना समन्वयक(समग्र शिक्षा) 02 जुलाई को बसना पहुंचे है। रेखराज शर्मा से इस संबंध में पूछने पर बताया कि वे बसना इसी मामले में आये है, बाद में ही वे जानकारी दे पायेगें।

अनिल सिंह साव अध्यक्ष शैक्षिक संकुल समन्वयक संघ, विजय घृतलहरे जिलाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, नीलाम्बर नायक छ.ग. शिक्षक संघ, शरण दास अध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन, गजेन्द्र नायक अध्यक्ष छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन, वारिश कुमार, सुरेश प्रधान, त्रिकांत बाघ, विकास प्रधान, राजेश कुमार साहू, अरूण प्रधान, संतलाल चौहान, डीजेन्द्र कुर्रे, संतलाल पटेल, रोहित पटेल, संतराम बंजारा, अमित भोई, इन्दल पटेल, भूपेश पाढी, अमृत लाल चौहान, परमानन्द कर्ष, पुरन्दर बंछोर, प्रफुल्ल साव, आरिफ बेग, संतलाल मुकर्जी, महेश नायक, धनश्याम साहू के हस्ताक्षर लिखित शिकायत में है। शिकायत पत्र के अनुसार दोनो अधिकारी समन्वयको के साथ दबाबपूर्वक रात्रि में भी कार्य करवाते है, मजबूर किया जाता है। समन्वयको की नई नियुक्ति में नियमो को दरकिनार करके बगैर उच्च अधिकारी के अनुुशंसा प्राप्त किये मनमानी पूर्वक नियुक्ति किया गया है। प्राचार्य का प्रस्ताव व अनुशंसा को कोई अहमियत नही दी गई है। प्री-आडिट करने के आदेश निकाल करके पैसे की वसूली की गई है। बीआरसी बसना पूर्णानन्द मिश्रा के द्वारा प्रोटोकाल का पालन नही किया जाता है, मनमानी आदेश-निर्देश जारी करता है। विशेष करके अनुसूचित जाति वर्ग के समन्वयको को हमेशा प्रताडित किया जाता है। अमृत लाल चौहान एवं मनबोध नंद की माने तो उन्हे प्रत्येक बैठक में अपमानित करते है। मनबोध नंद को निलंबन से पूर्व स्पष्टीकरण तक नही मांगा गया है, बीईओ और बीआरसी ने प्रस्ताव तैयार कर तत्काल भेज दिये। जबकि इनका कार्य संतोषजनक होने का शिक्षक संगठनो ने हवाला दिया है।    

शिक्षक संगठनो का गंभीर आरोप है कि संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर एवं जिला स्रोत्र समन्वयक के नाम पर बीईओ एवं बीआरसी बसना के द्वारा डरा धमका करके पैसो की मांग की गई है, वसूली की जाती है। बताना जरूरी है कि पूर्णानन्द मिश्रा ने संकुल केन्द्र भंवरपुर के लिए परमानंद कर्ष को 20 जून से दायित्व सौपा है। जबकि संकुल प्राचार्य ने संकुल में बैठक लेकर सर्वसम्मति से बुंदलाल नायक की नियुक्ति का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को भेजा है। कुछ महिने पूर्व पूर्णानन्द मिश्रा पर एक महिला प्रधानपाठिका ने शिकायत प्रकरण वापस लेने के लिए दबाब बनाने का लिखित शिकायत बीईओ बसना से की थी। जिसकी जांच संभागीय संयुक्त संचालक के द्वारा किया जायेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें