news-details

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ आने का भी खतरा, गिरेगी बिजली

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश के साथ बाढ़ जैसी स्थिति बनने का खतरा जताया गया है।

ऑरेंज अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, बिजली गिरने की संभावना है, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लोगों को घरों में रहने और पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।



बारिश का आंकड़ा: शुक्रवार को टूटा रिकॉर्ड

प्रदेशभर में शुक्रवार को 122 से अधिक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार:

औसत 53.6 मिमी बारिश दर्ज हुई

यह आंकड़ा जून-जुलाई मिलाकर अब तक की एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा

भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट:

कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा।

बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी:

रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर आदि


अन्य सम्बंधित खबरें