news-details

बसना : 250 परिवार पीएम आवास से वंचित, कांग्रेस पार्षद ने दी एकदिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी

नगर पंचायत बसना के आगामी परिषद की बैठक में वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद मनोज गहरेवाल के द्वारा उठाये गए मुद्दे को एजेंडे में शामिल नहीं करने पर उन्होंने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.  

पार्षद मनोज गहरेवाल ने 4 जुलाई 2025 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसना को, एक पत्र लिखकर वार्ड क्रमांक 01 को आबादी मद में परिवर्तन करने हेतु प्रस्ताव पारित करने के सम्बन्ध में मांग रखी थी, जिसे परिषद की बैठक के एजेंडे में शामिल नही किया गया.

पार्षद मनोज ने बताया कि वार्ड क्रमांक 01 में बीते 50 वर्षों से रह रहे लगभग 250 परिवार आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं, क्योंकि इन परिवारों का निवास शासकीय ‘घास मद’ की भूमि पर होना, जो अब तक आबादी मद में परिवर्तित नहीं हो सका है.

वहीँ इस विषय को लेकर वार्ड पार्षद मनोज कुमार गहरेवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रस्तावित किया है कि वार्ड क्रमांक 01 की शासकीय भूमि को आबादी मद में शामिल कर लोगों को योजना का लाभ दिलाया जाए.

लेकिन उनकी मांगों को अनदेखी करने पर उन्होंने विरोध में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है, पार्षद गहरेवाल ने जानकारी दी कि यह प्रस्ताव नगर पंचायत परिषद की आगामी बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं किया गया. जिक्से लिए 11 जुलाई 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह चौक, बसना में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

पार्षद ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि वार्ड क्रमांक 01 अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र है और संविधान के 74वें संसोधन में अनुसूचित जाति जनजाति के उत्त्थान के लिए विशेष प्रावधान दिए गए है. छत्तीसगढ़ भू राज्य संहिता 237 के अनुसार कलेक्टर को शासकीय भूमि को प्रयोजन के रूप में अधिकार दिया गया है.

लेकिन इस मांग को अनदेखा करने से यहाँ निवासरत 250 परिवारों में कई ऐसे हैं जिनका नाम पीएम आवास की सूची में तो है, पर ज़मीन की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.


अन्य सम्बंधित खबरें