
अब घर बैठे ऐसे करें आधार कार्ड डाउनलोड, जानिए पूरा तरीका
सरकार की ओर से जारी किए गए आधार कार्ड को अब लोग घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने इसे लेकर स्पष्ट निर्देश और आसान विकल्प उपलब्ध कराए हैं, जिससे नागरिकों को आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी यानी e-Aadhaar कुछ ही मिनटों में मिल सकती है।
क्या है e-Aadhaar?
e-Aadhaar, आधार कार्ड का डिजिटल संस्करण होता है, जो पीडीएफ फॉर्मेट में होता है और इसकी वैधता फिजिकल कार्ड के समान होती है। यह UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या mAadhaar जैसे सरकारी ऐप्स से प्राप्त किया जा सकता है।
ऐसे करें e-Aadhaar डाउनलोड – स्टेप बाय स्टेप तरीका
UIDAI ने आधार डाउनलोड के लिए तीन मुख्य विकल्प दिए हैं:
1. आधार नंबर (UID) से डाउनलोड
सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं
“Download Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करें
“I Have Aadhaar” चुनें और 12 अंकों का आधार नंबर डालें
CAPTCHA भरें और Send OTP पर क्लिक करें
OTP आने पर Verify & Download करें
पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी
2. वर्चुअल आईडी (VID) से डाउनलोड
16 अंकों की VID डालें
CAPTCHA व OTP सत्यापन के बाद आधार डाउनलोड करें
3. नाम व जन्मतिथि से (EID के जरिए)
Enrolment ID (28 अंक) का उपयोग करें
नाम, पिनकोड और मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई कर आधार प्राप्त करें
पासवर्ड कैसे डालें?
डाउनलोड की गई आधार PDF फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है। इसका पासवर्ड बनाने का फॉर्मेट है:
आपके नाम के पहले चार CAPITAL अक्षर + जन्म वर्ष (YYYY)
उदाहरण: यदि नाम Ravi और जन्म वर्ष 1995 है, तो पासवर्ड होगा – RAVI1995
ऐप से आधार डाउनलोड
UIDAI ने अपने मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए भी विकल्प दिए हैं:
mAadhaar App: इस सरकारी ऐप से Aadhaar डाउनलोड, अपडेट स्टेटस चेक और QR स्कैनिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं।
UMANG App: UMANG ऐप से DigiLocker के जरिए आधार देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।
DigiLocker: लॉगिन कर OTP से Aadhaar दस्तावेज प्राप्त किया जा सकता है।
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वालों के लिए क्या?
अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो आप ऑनलाइन आधार डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के माध्यम से आधार प्राप्त करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप UIDAI की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं या www.uidai.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं।