
तेंदुकोना और बलौदा पुलिस ने शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोगों पर की कार्रवाई.
06 जुलाई 2025 को तेंदुकोना थाना अंतर्गत बुन्देली चौकी पुलिस, तथा सरायपाली क्षेत्र के बलौदा पुलिस ने लोगो को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोगों पर कारवाई किया है.
जिसमे चरौदा के नदी जाने के मार्ग बरगद पेड़ के नीचे लोगो को शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते कौशिक पटेल पिता स्व0 सोनराखन उम्र 52 वर्ष, नदी चरौदा के कब्जे से देशी प्लेन वाली 180ML शीशी में 20ML देशी प्लेन शराब किमती 20 रूपये जप्त कर धारा 36(C) आबकारी एक्ट कायम किया गया.
इसी तरह किरीत पटेल पिता स्व0 बृजलाल पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी नदी चरोदा बुंदेली से एक नग देशी प्लेन शराब शीशी 180ML वाली में भरी देशी प्लेन शराब करीबन 30ML किमती 20 रूपये जप्त कर आरोपी किरीत पटेल का कृत्य धारा 36(C) आब0 एक्ट का पाये जाने पर अपराध कायम किया गया.
इसी तरह सरायपाली क्षेत्र के बलौदा थाना अंतर्गत बलौदा पुलिस ने अवैध शराब रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम टेमरी में सौदागर बरिहा के घर के पास पहुंची, जहां एक व्यक्ति लोगो को बैठाकर शराब पिला रहा था एवं शराब पीनें की सुविधा उपलब्ध करा रहा था, जहाँ पुलिस के पहुँचते ही शराब पीनें वाले पुलिस को देखकर भाग गये, तथा पकड़े गये व्यक्ति सौदागर बरिहा पिता छिनु बरिहा उम्र 50 साल निवासी टेमरी थाना बलौदा के कब्जे से 02 नग खाली झिल्ली, 02 नग डिस्पोजल गिलास एवं 02 नग पानी पाउच जिसमें देशी महुआ शराब की गंध आ रहा था, को जप्त कर अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.