news-details

तुमगांव : अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते महिला पर पुलिस की कार्रवाई


तुमगांव पुलिस ने 6 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक महिला को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पकड़ा है.


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तुमगांव अम्बेडकर चौक के पास रोड किनारे में एक महिला अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रही है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान, ग्राम तुमगांव अम्बेडकर चौक के पास रोड़ किनारे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक महिला ठगिया बाई यादव पति राजाराम यादव उम्र 61 वर्ष, निवासी अम्बेडकर चौक तुमगांव के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 18 नग पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180-180 ml भरी हुई सीलबंद जुमला 3240 ml कीमती 1800, 8 नग पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक शीशी में 180-180 ml भरी हुई सीलबंद जुमला 1440 ml कीमती 960 रूपये कुल शराब 4680 ml जुमला कीमती 2760 रूपये का एवं बिक्री रकम 300 रूपये जप्त कर आरोपिया ठगिया बाई यादव का कृत्य अपराध धारा 34(1)(क)(ख) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें