news-details

मोबाइल वेटनरी यूनिट से पशुओं का इलाज,टोल-फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर ले सकते हैं सुविधा का लाभ

बिलासपुर जिले में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा छह मोबाइल वेटनरी यूनिट्स (एमवीयू) के माध्यम से पशुओं का घर पहुंच इलाज किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा टोल-फ्री नंबर 1962 जारी की गई है।

इस नंबर पर कॉल प्राप्त होने पर एमवीयू वाहन के पशु चिकित्सकों द्वारा स्थल पर पहुंचकर उपचार एवं पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। मोबाइल वेटनरी यूनिट्स का संचालन प्रतिदिन सवेरे 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग ने टोल-फ्री नंबर 1962 में कॉल कर पशुपालकों से विभाग की इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की है।


अन्य सम्बंधित खबरें