news-details

महासमुंद : बकला बाबा महोत्सव भोरिंग 7 से 9 अगस्त तक

महासमुंद जिले के ग्राम भोरिंग में स्थित प्रसिद्ध बकला बाबा मंदिर अपनी धर्म और संस्कृति की एक अलग ही मान्यता व शक्ति है! कहा जाता है कि इस मंदिर पर सिरपुर के राजा ने तीवरदेव: (7वीं शताब्दी के एक सोमवंशी राजा, जिनके शासनकाल में सिरपुर अपने स्वर्ण युग में था) उन्होंने इस स्थान पर सांपों का जमावड़ा देखा था! तब से इस स्थान को भोलेनाथ जी के लिए समर्पित माना जाता है!

प्रसिद्ध बकला बाबा महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में 7 व 8 अगस्त 2025 तक होगा! जिसमें महोत्सव पहला दिन जल यात्रा व स्मरण मानस परिवार महासमुंद व प्रसिद्ध लोक, गायिका स्वर कोकिला श्रीमती-कविता वासनिक व अनुराग धारा परिवार राजनांदगांव की प्रस्तुति होगी!

महोत्सव के दूसरा दिन जलाभिषेक,हवन, मां दुर्गा पूजा एवं पूर्णाहुति व दिनेश साहू लोकमंच महासमुंद की सांस्कृतिक कार्यक्रम व रामायण के प्रखर प्रवक्ता श्री कामता प्रसाद सरण जी एवं उनकी पूरी टीम जय गुरुदेव संकीर्तन मानस परिवार कुडेरादादर गरियाबंद की प्रस्तुति होगी! एवं महोत्सव सम्मान व समापन समारोह आयोजित रहेगी!

इस आयोजन में शिक्षा,स्वास्थ,पर्यावरण,खेल ,संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी होता है! व प्रसादी वितरण भी भक्तों के लिए रखा जाता है! यह महोत्सव का आयोजन अनेकों वर्षों की परंपरा रही है, इस आयोजन में गांव के लोगों की श्रद्धा व आस्था आपार रहती है! भारी संख्या में लोग मंदिर दर्शन व संस्कृति के सरोवर में बंधी हुई बकला बाबा महोत्सव में डुबकी लगाने पहुंचते है! बैठक पर विशेष विषयों पर चर्चाएं हुए जिसमें वाहन पार्किंग व मार्ग सुधार और शांतिपूर्ण आयोजन संपन्न करने का तैयारी प्रशासन व महोत्सव ट्रस्ट आयोजन हेतु जुट चुके हैं!

बैठक में जनपद सदस्य प्रतिनिधि लवेश ढिढी, सरपंच प्रतिनिधि लोकेश्वर साहू,जनकु साहू महोत्सव समिति अध्यक्ष नारायण प्रसाद साहू, संरक्षक श्यामलाल साहू,वेदप्रकाश साहू, लोकनाथ शिक्षक,सतीश साहू, तरुण साहू, महेंद्र शिक्षक, पुरन साहू, पिलादाऊ मुक्षय साहू, दिनेश भूपेश, पवन, रंजीत, प्रह्लाद, कामेश, टेमेंद्र, खिलेश, वीरेंद्र, हरि साहू, डिगेश, मन्नू, भूपेंद्र, प्रांजल, प्रियांशु, दीनदयाल सेन उपस्थित थें !

दिनेश कुमार साहू
भोरिंग महासमुंद


अन्य सम्बंधित खबरें