
डीआरडीओ में पेड इंटर्नशिप का शानदार मौका, 20 जुलाई से पहले करें आवेदन
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के द्वारा DRDO Paid Internship 2025 की घोषणा कर दी गई है, जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई तक होने वाली है। DRDO Internship 2025 Vacancy के बारे में बात करें तो इसके लिए 35 पदों के लिए निकाली गई है। उम्मीदवार जान ले कि यह इंटर्नशिप 6 महीने तक चलेगी। यदि आप B.E./B.Tech
के अंतिम इयर्स के छात्र हो या फिर M.Sc (फिजिक्स या केमिस्ट्री) के दूसरे इयर्स में होना चाहिए।
DRDO Internship 2025 Kaise Milegi
जो उम्मीदवार डीआरडीओ में इंटर्नशिप करना चाह रहे हैं, उन्हें सुनहरा मौका दिया जा रहा है। जी हां, 20 जुलाई शाम के 5:00 बजे तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो। इंटर्नशिप रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अन्दर आने वाला नौसेना विज्ञान के साथ तकनीकी प्रयोगशाला (NSTL) शुरू करेगा। DRDO Internship 2025 Vacancy के बारे में बात करें तो इसके लिए 35 पदों के लिए निकाली गई है।
क्वालिफिकेशन
DRDO Internship 2025 के लिए आवेदन उन्हीं छात्रों से मांगे गए हैं जो B.E./B.Tech के अंतिम वर्ष में हों या M.Sc (फिजिक्स या केमिस्ट्री) के दूसरे वर्ष में पढ़ाई कर रहे हों।
B.E./B.Tech छात्रों के लिए कम से कम 7.5 CGPA होना जरूरी है।
M.Sc छात्रों को पहले वर्ष में 75% अंक हासिल करने अनिवार्य हैं।
साथ ही, उम्मीदवार की अधिकतम आयु 20 जुलाई 2025 तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्टाइपेंड और आवेदन प्रक्रिया
इस इंटर्नशिप के तहत चयनित छात्रों को हर महीने ₹5,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन केवल ईमेल के माध्यम से भेजना होगा।
आवेदन करने के स्टेप्स
1 DRDO/NSTL की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
2. फॉर्म को भरने के बाद, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ hrd-nstl@gov.in पर ईमेल करें।
3. ध्यान रहे, सभी दस्तावेज सही फॉर्मेट में अटैच किए गए हों।
इंटर्नशिप की अवधि
यह इंटर्नशिप 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी। खबरों के अनुसार यह इंटर्नशिप 6 महीने तक चलेगी। कार्यक्रम का आयोजन NSTL (Naval Science & Technological Laboratory), DRDO, विशाखापत्तनम में किया जाएगा।
NOTIFICATION = Click Here