
CG : छात्रवृत्ति भुगतान हेतु आधार सीडिंग व बैंक खाता अपडेट आवश्यक
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
2024-25 के अंतर्गत विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति भुगतान हेतु दिशा-निर्देश
जारी किये गए हैं।
विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर)
योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति राशि का भुगतान अब आधार सीडिंग किए गए बैंक खाते में
सीधे किया जा रहा है। जिसके चलते ऐसे विद्यार्थी जिनका आधार सीडिंग इनएक्टिव है,
या जिनका बैंक खाता गलत/बंद है, और जिनको वर्ष 2024-25 की छात्रवृत्ति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है,
वे अपनी स्टूडेंट आईडी के माध्यम से पोर्टल में सही बैंक
खाता की जानकारी दर्ज करते हुए त्रुटि सुधार अवश्य करें।
विद्यार्थियों को यह कार्य अगले 07 दिवस के भीतर (जिनकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है) अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगा। निर्धारित समयावधि में त्रुटि सुधार नहीं किए जाने की स्थिति में छात्रवृत्ति प्राप्त न होने की संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होगी।
यदि किसी विद्यार्थी को त्रुटि सुधार अथवा आधार सीडिंग प्रक्रिया में कोई समस्या आती है तो वे अपनी अध्ययनरत संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, आदिवासी विकास विभाग, बेमेतरा के कलेक्टोरेट परिसर स्थित कक्ष क्रमांक-71 में छात्रवृत्ति शाखा से कार्यालयीन समय में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी चाहें तो छात्रवृत्ति पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।