news-details

पापा की छोटी बचत, बेटी का सुनहरा भविष्य – LIC कन्यादान पॉलिसी का कमाल

LIC Kanyadan Policy: यदि आप अपनी बेटी के शादी के लिए एक अच्छी योजना या LIC पॉलिसी को ढूंढ रहे हो, तो एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के बारे में सूचना चाहिए। जहां आप हर दिन 121 रुपए के निवेश पर अच्छी खासी रिटर्न का सकते हो। वैसे जीवन बीमा निगम कंपनी LIC अपनी सुरक्षित पॉलिसी और मोटा रिटर्न के लिए जानी जाती है। बैंकों के बाद अधिकतर लोग निवेश के लिए एलआईसी को चुना ज्यादा पसंद करते हैं।

LIC Kanyadan Policy

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा एक नई पॉलिसी पेश की गई है, जहां आपको शानदार रिटर्न देखने को मिलेगा। अपनी बेटी के शादी के खर्च की टेंशन से खुद को छुटकारा दे सकते हो। 

LIC कन्यादान पॉलिसी के बारे में नाम थोड़ा बहुत आपने सुना ही होगा। नहीं, सुना है तो इस लेख को ध्यान पूर्वक से पढ़े। जिस तरह से सुकन्या समृद्धि योजना है, इस प्रकार से LIC Kanyadan Policy यह भी है।

लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना ब्याज दर 8% तक आपको मिलता है। LIC Kanyadan Policy में आप छोटी-छोटी बजट निवेश से लॉन्ग टर्म के बाद अच्छा मोटा रिटर्न का सकते हो। इसके अलावा मैं बता दूं कि एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को जीवन लक्ष्य भी कहा जाता है। और पॉलिसी आपकी बेटी के भविष्य जैसे की शादी और शिक्षा के लिए सुरक्षित रखेगा। 

इसकी अच्छी बात यह है कि यदि कोई पिता इस पॉलिसी को ले रहा है। और पॉलिसी की अवधि के दौरान उसकी यानी पिता की मृत्यु हो जाती है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, एलआईसी इसकी पैसे की किस्त भरेगा। इतना ही नहीं, दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है, तो 10 लाख तक राशि उनके परिवार को मुहैया भी करता है।

रोजाना सिर्फ ₹121 बचाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹27 लाख!

अगर आप अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य और शादी के खर्च को लेकर अभी से तैयारी करना चाहते हैं, तो LIC की कन्यादान पॉलिसी एक बेहतरीन विकल्प है। इस स्कीम में आप रोजाना सिर्फ ₹121 यानी महीने के ₹3,600 बचाकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस प्लान का मैच्योरिटी पीरियड 13 से लेकर 25 साल तक का होता है। अगर आपने यह निवेश बेटी के जन्म के एक साल के भीतर शुरू किया, तो 25 साल पूरे होने पर आपको एकमुश्त ₹27 लाख रुपये की मोटी रकम मिलती है।

यह पॉलिसी कौन ले सकता है?

LIC Kanyadan Policy खास तौर पर उन माता-पिता के लिए है जिनकी बेटी की उम्र कम से कम 1 साल है। यह योजना इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के अंतर्गत आती है, जिसके तहत आप हर साल ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें