news-details

बसना : खींचतान पर पूर्ण विराम, बीआरआरसी से हटे पूर्णानन्द, संगठन ने वापस ली शिकायत।

शिक्षक संगठन एवं विकासखण्ड स्रोत्र समन्वयक बसना के बीच जो खींचातानी एवं शिकायत कर जांच कार्रवाई की मांग की गई थी। वह पूर्णानन्द मिश्रा द्वारा बीआरसीसी बसना पद के दायित्व से मुक्त कराने हेतु डीएमसी कार्यालय माध्यम से कलेक्टर महासमुन्द को दिये पत्र से फिलहाल प्रशासनिक अस्थिरता का पटाक्षेप हो गया है। जैसे ही पूर्णानन्द ने बीआरसीसी पद के दायित्व से असमर्थता का पत्र दिया, शिक्षक संगठन एवं समस्त संकुल समन्वयको ने अपने पूर्व में किये गये 10 बिन्दूओ की शिकायत आवेदन में कार्रवाई नही करने, व मामले को समाप्त किये जाने के लिए सहमति दे दिया है।

बता दे कि बसना ब्लाक के समस्त संकुल समन्वयको एवं शिक्षक संगठनो ने 30 जून को कलेक्टर महासमुन्द, जिला परियोजना समन्वयक(समग्र शिक्षा) महासमुन्द को लिखित 10 बिन्दूओ में शिकायत किया था। जिस शिकायत का जांच के लिए डीईओ विजय लहरे एवं डीएमसी रेखराज शर्मा 02 जुलाई को बसना बीआरसी कार्यालय में पहुंच कर मामले का तथ्यान्वेषण भी किया, लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नही किया। आरोप गंभीर थे, अधिकारी की भी मंशा था विभाग की किरकिरी होने से बजाय मामले का पटाक्षेप हो जाये। लेकिन शिक्षक संगठन एवं समस्त संकुल समन्वयक एक ही मांग पर अडे थे कि पूर्णानन्द मिश्रा को बीआरसीसी से हटाना है।

मामला गंभीर हो चुका था। दोनो पक्ष अपने अपने जोर अजमाइस कर रहे थे। सूत्रो के अनुसार कुछ संकुल समन्वयको ने पूर्णानन्द मिश्रा के विरूद्व शिकायत में हस्ताक्षर किया था, वही पूर्णानन्द के प्रभाव में आकर उसके समर्थन में भी हस्ताक्षर कर दिये। मामला की भनक जब संगठन खेमे में पहुंची तो बैठक की गई। जिसमें पुनः समस्त संकुल समन्वयको ने स्टाम्प पेपर में पुनः हस्ताक्षर किया। संगठन आर-पार की लडाई में था। बीआरसी पद से पूर्णानन्द को नही हटाने पर इनका अंतिम विकल्प संकुल समन्वयक पद से सामूहिक त्यागपत्र देना था।

पूर्णानन्द मिश्रा ने 11 जुलाई को जिला मिशन समन्वयक के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक को व्यक्तिगत कारण से दायित्व का निर्वहन करने में असमर्थ होने का हवाला देकर बीआरसी पद छोडने के बाद विवाद को समाप्त मानते हुए शिक्षक संगठन एवं संकुल समन्वयक अनिल सिंह साव, आरिफ बेग, त्रिलोचन पटेल, वारिश कुमार, गोवर्धन डडसेना, प्रफुल्ल कुमार साव, सुरेश प्रधान, त्रिकांत बाघ, घनश्याम साहू, बुन्दलाल नायक, विरेन्द्र कुमार साहू, सुरेश कुमार साहू, महेश कुमार नायक, रोहित पटेल, विकास प्रधान, अमृतलाल चौहान, इन्दल कुमार पटेल, मनोरंजन साहू, अरूण कुमार प्रधान, गजेन्द्र नायक, डिजेन्द्र कुर्रे, राजेश कुमार साहू, संतलाल चौहान, सुरेश कुमार नंद, अमित कुमार भोई, संतलाल पटेल, पुरन्दर बंछोर, संतराम बंजारा, भूपेश कुमार पाढी, संतलाल मुकर्जी, विजय कुमार घृतलहरे, नीलाम्बर नायक, शरण कुमार दास ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर पूर्व में दी गई अपनी शिकायत को वापस ले लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें