news-details

बसना : धनापाली में आम पेड़ के नीचे से मोटरसायकल चोरी

बसना थाना अंतर्गत ग्राम धनापाली से एक मोटरसायकल की चोरी होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, चोरी हुए मोटरसायकल सुपर स्प्लेण्डर सेल्फ की कीमत 40 हजार रुपये बताई गई है.

ग्राम हरदी निवासी विजय कुमार चौहान ने बताया कि 07 जुलाई 2025 को दोपहर करीबन 2 से 3 बजे के बीच वे अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG06GD2571 से ससुराल ग्राम धनापाली में कृषि कार्य हेतु खेत गए थे, जहाँ खम्भा तलाब के पास आम पेड़ के नीचे अपनी मोटरसायकल को खड़ा कर खेत चले गए. इसके बाद वहां से वापस आकर देखने पर उन्हें पता चला कि जहां उनकी मोटर सायकल खड़ी थी, वहां से गायब है.

विजय ने बताया कि वे पेशे से शिक्षक हैं, तथा बाद में उन्होंने मोटरसायकल को लेकर आसपास पुछताछ की, जिसका कोई सुराग नहीं मिला, कोई अज्ञात मोटरसायकल चोर कर ले गया है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें