
बसना : 9 माह बाद दर्ज कराई मोटरसायकल चोरी की रिपोर्ट
नगर पंचायत बसना के पास स्थित न्यू डॉक्टर कालोनी से मोटरसायकल चोरी होने के करीब 9 माह बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
प्रार्थी लक्ष्मीप्रसाद पटेल ने बताया कि वे अपने पुत्र विजय पटेल के नाम से पंजीकृत मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक CG06 P 1994 को चालाया करते थे. जिसे 27 अक्टूबर 2024 को रात्रि करीबन 10:00 बजे कालोनी के सामने खड़ा दुसरे दिन सुबह करीबन 07:00 बजे वहां गए तो उक्त मोटर सायकल नहीं था.
उन्होंने बताया कि मोटर सायकल क्रमांक CG06 P 1994 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है. काफी खोज बीन करने के बाद भी मोटरसायकल का कहीं पता नहीं चला है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें