
बागबाहरा : सड़क दुर्घटना होने पर पिता-पुत्र घायल, मामला दर्ज
बागबाहरा सुमीत बाजार के सामने एनएच 353 मेन रोड़ सड़क दुर्घटना होने पर पिता-पुत्र घायल हो गए, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड नं 01 भानपुर बागबाहरा निवासी लोकेश साहू ने बताया कि 09 जुलाई 2025 को रात्रि करीब 09:30 बजे वह अपने लड़के नरेन्द्र साहू को लेने मोटर सायकल क्र CG 06 HC 0219 से रेल्वे स्टेशन गए थे, तथा रात्रि करीबन 09.55 बजे ट्रेन आने के पश्चात अपने लड़का को लेकर वापस अपने घर भानपुर जा रहे थे तो चंडी मंदिर मोड़ एनएच 353 रोड के पास रोड डायवर्ड होने से वे अपने मोटरसायकल को सुमीत बाजार की ओर मोड़े, तभी पीछे से आ रही पीकप वाहन क्र CG 04 HQ 7533 का चालक अपनी पीकप को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते उनकी मोटरसायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे उन्हें व लड़का नरेन्द्र साहू दोनो मोटरसायकल से नीचे गिर गए, जिन्हें चोंट आयी.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक चोवाराम साहू के खिलाफ अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.