
पिथौरा : केबल वायर को जलाते तीन युवकों को किसानों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले, चोरी करने का है आरोप
पिथौरा थाना क्षेत्र में किसानों के पंप से केबल वायर को जलाते हुए वाले तीन युवकों को पकड़ है, किसानों का आरोप है कि तीनों युवकों मिलकर आसपास के कई किसानों के खेत से केबल वायर की चोरी की, और इसे बेचने के लिए जला दिया. पकडे गए इन युवकों की उम्र करीब 18 वर्ष बताई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं 07 पुरानी बस्ती पिथौरा निवासी अभिषेक शुक्ला का ग्राम अठ्ठारगुडी एवं सराईटार में खेत है, उक्त दोनों जगह के खेत में दो-दो बोर में पम्प लगा हुआ है, जिसमें केबल वायर लगा हुआ था, जिसे किसी अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया.
अभिषेक शुक्ला ने बताया कि 11 जुलाई 2025 को शाम करीब 05:00 बजे उन्हें अपने खेत में जाने पर चारों बोर के केबल वायर को चोरी कर लेने की जानकारी मिली, जिसके बाद वे आसपास पता करते हुये कॉलेज के पीछे-पीछे खेत के गए तो, वहाँ तीन लड़के केबल वायर को जला रहे थे.
इसके बाद अभिषेक शुक्ला ने आसपास के किसानों को आवाज देकर बुलाया तो कई किसान वहां पहुंचे और सभी लोग घेर कर तीनों लड़कों को पकड़कर पूछताछ की, साथ ही यह भी सामने आया कि खेत से और भी किसानों का केबल वायर चोरी हुआ है.
इसके बाद पकड़े गए तीन लड़के दीपक साहू, प्रकाश यादव, सूरज साहू को जला हुआ केबल वायर सहित किसान थाना लेकर पहुंचे, जिनके खिलाफ पुलिस ने 3(5)-BNS, 303(2)-BNS का अपराध पंजीबद्ध किया है.