news-details

CG : विधानसभा में जोरदार हंगामा, खाद-बीज की कमी पर विपक्ष का बवाल, 23 विधायक निलंबित, कार्यवाही स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन स्पीकर डॉ रमनसिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और सदन के पूर्व सदस्य राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन की सूचना दी। इसके पश्चात स्पीकर, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, भूपेश बघेल और संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने दोनों दिवंगत नेताओं के जीवन चरित्र को याद करते हुए उनके निधन को देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया। अंत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह ने दिवंगत नेताओं के सम्मान में दो मिनट के लिए मौन श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

इसके पश्चात विधानसभा में आज शून्यकाल में विपक्ष के विधायकों ने प्रदेश में खाद बीज की कमी को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की। स्पीकर ने विपक्ष के स्थगन को अस्वीकार कर दिया, जिससे नाराज़ विपक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में चले गए, इस पर नियमानुसार विपक्ष के 23 विधायक सदन की कार्यवाही से स्वमेव निलंबित हो गए। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 5मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

विपक्ष के नेता डॉ चरणदास महंत, भूपेश बघेल, उमेश पटेल समेत अन्य विधायकों ने प्रदेश में डी ए पी खाद और प्रामाणिक बीज की कमी और उसकी कालाबाजारी होने की जानकारी देते हुए इस पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की। इस पर स्पीकर ने विभागीय मंत्री को सरकार की ओर से जवाब देने कहा। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपने लिखित जवाब में बताया कि सरकार की ओर से खाद बीज का पर्याप्त भंडारण किया गया है और सभी सहकारी समितियों में किसानों को खाद बीज मिल रहा है। मंत्री के जवाब के बाद स्पीकर ने विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया। इससे नाराज़ पूरा विपक्ष गर्भगृह में घुसकर नारेबाजी करने लगे। लगातार हंगामे को देखते हुए स्पीकर डॉ रमनसिंह ने विपक्ष के सभी 23 विधायकों को निलंबित करने की घोषणा कर दी। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। इसके बाद पुनः सदन चालू होने पर स्पीकर ने सभी विधायकों का निलंबन वापस ले लिया।



सदन शुरू होते ही संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने स्पीकर से आग्रह किया कि नई राजधानी में होने वाले वृक्षारोपण में शामिल होने सभी को जाना है इसलिए आज की कार्यवाही स्थगित की जाए। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी इसका समर्थन किया, जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।


अन्य सम्बंधित खबरें