
महासमुंद : क्षेत्र में डीजल चोर बेखौफ, 7 ट्रकों से चुराए 900 लीटर डीजल
इन दिनों क्षेत्र में लगातार गाड़ियों से डीजल की चोरी का मामला सामने आ रहा है, इन घटनाओं को देखकर लगता है कि इन चोरों को कानून का किसी प्रकार से कोई भय नहीं है, रात में लोगों के सामने ही उन्हें डरा धमकाकर उनकी गाड़ियों से डीजल की चोरी की जा रही है.
वहीँ इस मामले में अभी तक किसी प्रकार का कोई सुराग हाथ नही लग पाया है, बताया जा रहा है कि एक सफेद कलर की स्कार्पियों में कुछ लोग इस घटना को अंजाम दे रहे हैं, सरायपाली में 10 जुलाई 2025 को फिर एक ट्रक से डीजल चोरी होने का मामला सामने आया.
बताया गया 06 से 07 जुलाई 2025 के मध्य 03 बजे से 04:00 बजे के बीच एक सफेद स्कार्पियो क्रमांक CG 11 BK 9196 के चालक एवं अन्य 02-03 व्यक्तियों के द्वारा ट्रक क्रमांक CG 06 GY 9774 के डीजल टंकी को तोड़कर टंकी के अंदर से 300 लीटर डीजल कीमती 30,000 रूपये को चोरी कर ले गए.
ट्रक ड्रायवर जगन्नाथ यादव एवं पंकज कुमार दोनों ट्रक क्रमांक CG 06 GY 9774 में दोनो सोये हुये थे, इसी दौरान रात्रि करीब 03 से 04 बजे के बीच उन्हें ट्रक के डीजल टंकी का ताला टूटने की आवाज सुनाई दी.
आवाज आने पर पंकज कुमार जाग गया तो देखा कि टंकी के पास 02-03 लोग खड़े थे एवं सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक CG 11 BK 9196 ट्रक के पास खड़ी थी, स्कार्पियो के अदंर में एक आदमी बैठा हुआ था, इसी दौरान पंकज जब ट्रक से उतरने का प्रयास किया तो स्कार्पियो के अंदर बैठा आदमी एक लोहे का रॉड लेकर पंकज के पास गया और चुपचाप बैठे रह नही तो तुझे जान से मार दूंगा कहकर बोलकर धमकाने लगा. फिर इसके बाद 02-03 आदमी ट्रक के डीजल टंकी में पाईप लगाकर डीजल चोरी करने लगे.
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 303(3), 351(2), 3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया हैं.
वहीँ पटेवा थाना क्षेत्र में भी इन डीजल चोरो की सक्रियता दिखाई दी है, यहाँ भी सफेद कलर की स्कार्पियो में डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
चोरों ने वृन्दावन कालोनी ग्राम पंचायत झलप में रहने वाले विवेक पटेल के घर के सामने से उनकी 6 हाईवा ट्रक से करीब 600 लीटर के डीजल की चोरी कर ली.
यह घटना करीब 5 महीने पूर्व की है, विवेक पटेल ने बताया है कि 22 फरवरी 2025 को रात्रि 08:00 बजे उनके हाईवा वाहन क्रमांक CG 06 HB 9666 के ड्रायवर किशन साहू, CG 06 GW 6660 के ड्रायवर गंगाराम साहू, CG 06 GY 6660 के ड्रायवर युवराज साहू, CG 06 HA 9666 के ड्रायवर मनोज ध्रुव, CG 06 GW 9666 के ड्रायवर प्रितम साहू, CG 06 GV 6660 के ड्रायवर द्वारिका यादव उनके घर के सामने वाहन को खड़ा कर लाक किया था.
इसके बाद उसके अगले दिन 23 फरवरी 2025 के सुबह करीबन 08:00 बजे उन्हें उनके मुंशी लोकेश ध्रुव ने बताया कि उक्त सभी हाईवा वाहन के टंकी का ढक्कन खुला हुआ है, और टंकी में डीजल नही है.
बताया गया घटना दिनांक को उनके घर के सामने एक सफेद रंग की स्कारपियो वाहन संदिग्ध अवस्था में घूम रही थी, संदेह है कि सफेद रंग की स्कारपियो वाहन में सवार अज्ञात चोर द्वारा इन 6 हाईवा की टंकी से लगभग 600 लीटर डीजल कीमती करीबन 55,800 रूपये को चोरी कर लिया है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात1 आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.