news-details

पीएम श्री सेजेस, बसना में बालवाटिका प्रवेश प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन,नवा रायपुर अटल नगर क्रमांक एफ 5-46/2022/20-3 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 15.01.2025 के सलग्न सूची 122 वालवाटिका (ECCE)शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्राप्त अनुमति अनुसार बालवाटिका (प्री-प्राइमरी) कक्षा में प्रवेश हेतु लाटरी प्रणाली के माध्यम से चयन प्रक्रिया पीएम श्री सेजेस बसना में गरिमामयी ढंग से सम्पन्न हुई।

इस प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 30 बच्चों — 15 बालक एवं 15 बालिकाओं — का चयन दिनांक 14 जुलाई 2025 को विद्यालय परिसर में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पालकों के समक्ष लाटरी प्रक्रिया को पूर्ण ईमानदारी और पारदर्शिता से संपन्न किया गया।

प्रक्रिया का संचालन प्राचार्य के. के. पुरोहित के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने नवप्रवेशित नन्हें विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा सभी चयनित अभिभावकों को प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आवश्यक दस्तावेज विद्यालयीन कार्यालय समय में प्रस्तुत करने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आएं, ताकि उनकी प्रारंभिक शिक्षा निरंतर और समृद्ध हो।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा वातावरण था, और पालकों ने विद्यालय की निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित प्रवेश प्रणाली की सराहना की।


अन्य सम्बंधित खबरें