news-details

CG : गजपल्ला वाटरफॉल में डूबने से युवती की मौत, 21 घंटे बाद मिली लाश

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध गजपल्ला वाटरफॉल में मंगलवार को एक युवती गहरे पानी में डब गई। 21 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार दोपहर 1:45 बजे  की लाश बाहर निकाली गई। रायपुर की रहने वाली 22 वर्षीय महविश खान का शव वाटरफॉल के नीचे गुफा नुमा सुरंग से बरामद किया गया।


महविश रविवार शाम करीब 5 बजे अपने दोस्तों ( चार युवतियों और दो युवकों ) के साथ पिकनिक मनाने यहां पहुंची थी, लेकिन अचानक रहस्यमयी ढंग से पानी में डूबकर लापता हो गई। घटना के बाद मौके पर SDRF, गरियाबंद पुलिस, वन अमला, और नगर सेना की संयुक्त टीमों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 23 से ज्यादा जवान जुटे रहे।


रेस्क्यू के दौरान यह सामने आया कि वाटरफॉल के नीचे दो गहरे सुरंगनुमा रास्ते हैं, जिनकी गहराई लगभग 30 से 40 फीट है। पानी का बहाव और लगातार बारिश की वजह से सर्च में भारी बाधाएं आईं। SDRF के अंडरवाटर कैमरे भी 10 फीट से नीचे जाकर काम करना बंद कर दे रहे थे। गोताखोर भी सुरंग की गहराई में नहीं जा पा रहे थे। मौके पर मधुमक्खियों के झुंड की मौजूदगी ने खतरा और बढ़ा दिया था।



स्थानीय प्रशासन ने पहले ही इस स्थान को पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया था, लेकिन बावजूद इसके पर्यटक अलग-अलग रास्तों से यहां पहुंच जाते हैं। करीब 80 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ाई और उतराई की चुनौती भी रेस्क्यू टीम के लिए कठिन बनी रही।

महविश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवती अचानक पानी के बहाव में खिंच गई और फिर दिखाई नहीं दी। प्रशासन ने एक बार फिर अपील की है कि प्रतिबंधित और खतरनाक क्षेत्रों में पर्यटक प्रवेश न करें, वरना भविष्य में भी ऐसे हादसे दोहराए जा सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें