news-details

खुद का शुरू करें कारोबार, इस योजना के तहत प्रदेश सरकार दे रही 5 लाख तक का लोंन, बिना ब्याज और गारंटी के

अगर आप युवा हैं और खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं लेकिन, पूंजी की कमी और लोन के ब्याज का डर आपके सपनों को साकार नहीं होने दे रहा है तो, उत्तर प्रदेश की सरकार आपके सपनों को साकार करने में मदद कर सकती है.

उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक जबरदस्त योजना लेकर आई है, जिसका नाम है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान.  यह स्कीम बिना ब्याज और बिना गारंटी के 5 लाख रुपये तक का लोन देती है वो भी बेहद आसान शर्तों पर.

इस योजना का उद्देश्य 21 से 40 साल के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले 10 सालों में 10 लाख युवाओं को इस योजना के जरिए अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिले यानी हर साल 1 लाख युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा.

आपको बता दें कि कई बार युवा अच्छा आइडिया और हुनर होने के बावजूद सिर्फ पैसों की कमी की वजह से अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते, बैंक लोन में गारंटी और ब्याज जैसी जटिलताएं भी बाधा बनती हैं. लेकिन इस योजना में न तो गारंटी चाहिए और न ही कोई ब्याज देना होगा. बस कुछ मूल शर्तें पूरी करनी होंगी.

युवाओं को अधिकतम 5 लाख रुपये तक लोन राशि दी जाएगी, जिसमे कोई ब्याज दर नही देना होगा, नी ही किसी प्रकार की कोई गारंटी देनी होगी. लिए गए लोन की अवधि 4 साल तक होगी, जिसमे 10% तक सब्सिडी भी मिल सकती है अगर दो साल तक बिजनेस सफलतापूर्वक चले तो.

लोन के लिए युवाओं की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, शिक्षा न्यूनतम 8वीं पास अथवा कौशल प्रशिक्षण ODOP,  विश्वकर्मा सम्मान, SC-ST स्कीम, या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ट्रेनिंग लिया हो. इसके आलावा गुटखा, शराब, कैरीबैग, तंबाकू जैसे धंधों को लोन नहीं मिलेगा.

आवेदन करने लिए आपको वेबसाइट msme.up.gov.in पर जाना होगा, जहाँ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाने के बाद जिला उद्योग केंद्र द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी. और इसके बाद बैंक को फॉर्म भेजा जाएगा और बैंक द्वारा लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. अगर आप समय पर 5 लाख का लोन चुका देते हैं, तो अगली बार 10 लाख तक का लोन भी मिल सकता है.

यह योजना सिर्फ एक आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका है. यह रोजगार नहीं, बल्कि रोजगार निर्माता बनने का अवसर है. अगर आप भी अपने सपनों को बिजनेस के माध्यम से पूरा करना चाहते हैं तो यूपी सरकार की यह योजना आपके सपनों को हकीकत में बदल सकती है.


अन्य सम्बंधित खबरें