
नारायणपुर में 30 लाख रुपये के ईनामी 8 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर जिले में दो महिला सहित आठ माओवादियों में आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर तीस लाख रूपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले दोनों जिलों के माओवादियों पर विभिन्न घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। इन माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत पचास-पचास हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
साथ ही उन्हें शासन द्वारा कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण और कृषि भूमि भी मुहैया कराई जाएगी।
अन्य सम्बंधित खबरें