news-details

पिथौरा : गणेश देखने गए युवक के साथ 9 लोगों ने की मारपीट

पिथौरा के मछली मार्केट के पास गणेश देखने गए युवक के साथ 9 लोगों ने मारपीट की. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

वार्ड क्रमांक 05 देवार डेरा बार चौक पिथौरा निवासी समीर देवार ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त 2025 को शाम करीब 7 बजे वह मछली मार्केट गार्डन चौक पिथौरा के पास गणेश देखने गया था. अमन देवार ने उसे शुलभ शौचालय के पास बुलाया, वहाँ मोहित देवार, टिकेश देवार, उमेश देवार, तुषार देवार, उम्बु देवार, बडी देवार, चिरंजी देवार,बिशेश देवार भी आये और पुरानी झगडा विवाद को लेकर सभी लोग तू यहां गणेश देखने क्यों आया है कहकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात से मारपीट किये. 

मोहित देवार हाथ में रखे किसी धारदार वस्तू से एवं बिशेश देवार लोहे के पाईप से हत्या करने की नियत से सिर, चेहरा, पीठ में मारपीट कर चोट पहुँचाया. घटना को आसपास के लोग देखे सुने हैं.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोहित देवार, टिकेश देवार, उमेश देवार, तुषार देवार, उम्बु देवार, बडी देवार, चिरंजी देवार, बिशेश देवार और अमन देवार के खिलाफ धारा 109-BNS, 149-BNS, 191(2)-BNS, 191(3)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें