news-details

युवती ने शादी करने से किया मना; प्रेमी ने काट दी कान और ऊँगली

बरेली से एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां रेहान नाम के लड़के ने अपना नाम बिट्टू बताकर एक लड़की से नजदीकियां बढ़ाईं. जब लड़की को उसका असली नाम पता चला तो उसने संबंध तोड़ लिया लेकिन रेहान उस पर निकाह के लिए लगातार दबाव बना रहा था. लड़की ने जब निकाह के लिए बार-बार इनकार किया तो रेहान ने पीड़िता के साथ मारपीट की. रेहान ने पीड़िता के कान और ऊंगली को भी काट दिया.

6-7 महीने पहले पीड़िता दुकान पर मिक्सी ठीक कराने गई थी. दुकान पर रेहान ने अपना नाम बिट्टू बताकर प्यार में फंसाया. सच्चाई जानने पर युवती ने शादी करने से मना किया तो आरोपी रेहान ने पीड़िता का सिर फोड़ा, कान और ऊंगली काटी, जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. बरेली के थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.


अन्य सम्बंधित खबरें