news-details

बसना : बेटे ने लोहे के पाइप से फोड़ा पिता का सिर

बसना के वार्ड नं. 10 में घरेलु बात को लेकर बेटे ने लोहे के पाइप से पिता के सिर पर मारकर घायल कर दिया, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं. 10 बसना निवासी अभिमन्यु बंजारा मजदूरी का काम करता है. 10 सितम्बर 2025 को अभिमन्यु ग्राम गढफुलझर से शाम करीबन 07:05 बजे काम कर वापस अपने घर लौटा तो उसका बेटा आकाश बंजारा घरेलू बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर लोहे के पाईप से सिर पर वार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. मारपीट करने से अभिमन्यु के सिर में चोंट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आकाश बंजारा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें