
बसना : विकासखण्ड स्तरीय प्रश्न मंच एवं सुलेख प्रतियोगिता में हितेश और गरिमा प्रथम
बसना : पूर्णिमा ज्ञानेश्वरी संस्थान एवं हाईस्कूल खोकसा के संयुक्त तत्वावधान में 12 सितम्बर 2025 को हाईस्कूल खोकसा में विकासखण्ड स्तरीय प्रश्न मंच एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बसना विकासखण्ड से 16 विद्यालयों के प्रतिभागियो ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बसना के प्रतिभागी हितेश पटेल व गरिमा बारीक ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता के सेमीफाइन व फाइनल राउण्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया.
इस कार्यकम का उद्देश्य बसना विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियो में जागरूकता लाने के साथ उन्हें इसके लिए तैयार करना है.
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अमित कुमार चौरसिया के द्धारा किया गया. कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अर्जित करने पर कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक को बधाई दी. साथ ही पूरे जिला स्तर पर आयोजन की मंशा जाहिर की.
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से बसना विकासखण्ड के बीईओ विनोद शुक्ला, बीआरसीसी बद्री विशाल जोल्हे, एबीईओ लोकेश्वर कंवर, खोकसा विद्यालय प्राचार्य सह स्टाफ, विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक गण एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए पीएम श्री सेजेस बसना के प्राचार्य केके पुरोहित सहित पूरे स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजयी प्रतिभागी हितेश पटेल व गरिमा बारीक को एवं मार्गदर्शक शिक्षक बैकुंठ दास एवं योगेश प्रधान को बधाइयाँ दी.