
बसना : पीएम श्री सेजेस स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
पीएम श्री सेजेस बसना में 13 सितम्बर को संचालित स्टैंडर्ड क्लब के सदस्यों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के प्राचार्य के.के. पुरोहित के मार्गदर्शन में किया गया. स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर राजेश कुमार मिश्रा हैं. इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका में योगेश प्रधान व्याख्याता और धीरेन्द्र कुमार भोई सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) रहे.
इस प्रतियोगिता में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से कक्षा 11 वीं की अंजू बरिहा और कक्षा 12 वीं की खुशबु पांडे, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से 10 वीं की मुस्कान निषाद और 9 वीं की पूर्वी साव, तृतीय स्थान पर. संयुक्त रूप से 10 वीं की खुशी विशाल और 11 वीं की खुशी प्रजापति तथा चतुर्थ स्थान पर संयुक्त रूप से 11 वीं की आयूषि भोई और 10 वीं की अलफिया ख्वाजा रहे.
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 750 रुपये, तृतीय पुरस्कार 500 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 250 रुपये रखा गया था. साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्राचार्य के.के. पुरोहित के द्वारा प्रदान किया गया.
संस्था के प्राचार्य के के पुरोहित ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और आने वाले सभी प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. यह समाचार मीडिया प्रभारी योगेश कुमार बढ़ाई सहायक शिक्षक प्रयोगशाला द्वारा दी गयी.