
तेंदूकोना : बैल-भैंस चराकर लौट रहे चरवाहे को रोककर मांगे कागजात, नहीं है कहने पर की मारपीट
तेंदूकोना थाना क्षेत्र के बुन्देली चौक के पास बैल-भैंस चराकर लौट रहे चरवाहे को रोककर कागजात मांगने तथा नहीं है कहने पर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
सन्नी चौहान ने पुलिस को बताया कि वह गणेश अग्रवाल के गौशाला भीखापाली में विगत एक माह से बैल भैंस चराने का काम करता है. 16 सितम्बर 2025 को दोपहर करीबन 03:30 बजे वह बैल-भैंस को चराकर बुन्दे0ली चौक तेन्दु कोना की ओर से वापस गौशाला भीखापाली ले जा रहा था. बुन्देौली चौक तेन्दुरकोना के पास पहुंचा था. उसी समय हीरासिंग पटेल तेन्दुकोना का रहने वाला आकर सन्नी को रूकने बोला और पूछा किसका बैल-भैंस है.
सन्नी ने बताया गणेश अग्रवाल के गौशाला भीखापाली का बैल-भैंस है, जिसको चराने गया था. चराकर वापस ले जा रहा हूं. तब हीरासिंग पटेल इसका कागजात दिखाओ बोला. सन्नी मेरे पास नहीं है कहा तो हीरासिंग पटेल, सन्नी का कॉलर पकड़कर अश्लीिल गाली गुप्तानर करने लगा और सन्नी को हाथ मुक्काु से मारपीट किया. मारपीट करने से उसके कान, पीठ व शरीर के अन्यर भागों में चोटें आयी है. घटना को गणेश अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल व आसपास के लोग देखे सुने व बीच बचाव किये हैं.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी हीरासिंग पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.