
बसना : ठेला के पास शराब पिलाते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा में पुलिस ने 17 सितम्बर को पान ठेला के पास लोगों को बीठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले आरोपी लोकेश पटेल पिता दुजराम पटेल उम्र 42 साल निवासी पिरदा को मुखबिर की सुचना पर पकड़ा.
आरोपी के कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं शराब की गंध आ रही 02 नग डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया. आरोपी लोकेश पटेल के खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. मामला जमानतीय होने एवं आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें