
बसना : फेडरेशन के तीसरी बार के अध्यक्ष बने शरण दास
बसना बीआरसीसी भवन बसना में निर्धारित सहायक शिक्षक फेडरेशन समग्र शिक्षक चुनाव कार्यक्रम में शरण दास के द्वारा निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र खरीदा गया l अंत एक ही नामांकन के बाद निर्विरोध निर्वाचित हुए शरण कुमार दास शुरू से शिक्षक संगठन के कर्मठ जुझारू लगन शील स्कूल के प्रति काम एक होनहार मास्टर ट्रेनर है शरण दास के अध्यक्ष बनने में सभी ने उन्हें बधाई प्रेषित किया है l
अनिल सिंह साव बीआरसीसी बसना , विजय कुमार धृतलहरे ,नीलांबर नायक ,गजेंद्र नायक वारिश कुमार सुरेश नंद ,श्री सुशील प्रधान ,हीराराम चौहान , इंदल सिंदर ,सुरेंद्र निर्मलकार,सरस्वती पटेल , संतराम बंजारा,रूपानंद दास ,गोकुल प्रसाद नन्द ,राधेश्याम पटेल , सीताराम नायक ,के के यादव,योगेश रूपेश बीसी ,प्रश्न प्रधान,बढ़ाई,दिलप्रसाद चौहान छत राम चौहान उपेंद्र परेश्वर ,निर्वाचन अधिकारी श्री विजय राजपूत जी भी बधाई दी