
बसना : हिन्दू युवती को शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी फरार
बसना थाना क्षेत्र में एक हिन्दू धर्म की लड़की को शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जिसमें युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खटखटी के एक युवक मिनाज खान ने बसना की एक हिन्दू लड़की को इंस्टाग्राम में मैसेज भेजकर उसके साथ बातचीत शुरू की और उसके साथ प्यार का झूठा अभिनय कर सामाजिक, धार्मिक परिवेश से अलग करने की कोशिश की.
उक्त युवक, युवती का मोबइल नंबर लेकर उसके साथ बात करने लगा था, युवती ने बताया कि इस दौरान उक्त युवक उसे कलमा और नमाज पढना सिखाने लगा ताकि शादी के बाद उसका धर्म परिवर्तन कराया जा सके. युवती की उम्र महज 18 वर्ष बताई जा रही है. जिसके दीमाग में युवक ने उसके परिवार और धर्म के खिलाफ बाते कहकर उसका ब्रेन वॉश कर दिया.
इसके बाद उक्त युवक ने युवती को शादी करने की बात कहकर 15 अक्टूबर को अपने साथ भगाकर ले गया. युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी होने पर तत्काल उसे खोजने के लिए निकल गये और बसना से कुछ ही किलोमीटर की दुरी पर पिथौरा के समीप उक्त युवक को युवती के साथ पकड़ लिया गया, जहाँ से युवक लड़की को छोड़कर भाग निकला.
इस घटना के बाद अब लड़की को मिनाज खान की नियत का अंदेशा हो चूका है, जिसने बसना पुलिस में शिकायत देकर मिनाज खान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. युवती ने बताया कि अब मिनाज खान किसी और हिन्दू लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करेगा.
बसना में हिन्दू युवती को शादी कर धर्म परिवर्तन कराने का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई ऐसे मामले उजागर हो चुके हैं, जिसमें नाबालिग हिन्दू धर्म की लड़कियों को निशाना बनाकर बालिग होने पर उसे भगा ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है.
आज भी बसना थाना क्षेत्र के लोग सराईपतेरा की उस लड़की का वायरल ऑडियो भूल नहीं पाए हैं, जिसमें वह अपने पिता से धर्म परिवर्तन किये जाने की बात कहते हुए गो मांस खाने की बात कहती है, पिता और पुत्री का वह वायरल ऑडियो सुनकर लव जिहाद जैसी बातें सच लगने लगती है. कि किस प्रकार एक धर्म के पुरुष हिंदू लड़कियों को अपने धर्म में परिवर्तित करते हैं और उनके मन में इस तरह जहर घोलते हैं कि वह अपने धर्म और परिवार से नफरत करने लगती है.
भारत में किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद से शादी करने का अधिकार है, जो भारतीय संविधान के तहत एक मौलिक अधिकार है, लेकिन इस कानून के तहत कहीं ना कहीं भारत में धार्मिक संतुलन बिगड़ रहा है, और हिन्दू बहुल राष्ट्र अब धीरे-धीरे अन्य दिशा में जा रहा है, यह हिन्दू समाज के लिए एक बड़े ही चिंता का विषय है, समय रहते इस पर यदि विचार नहीं किया गया तो निश्चित ही भारत में हिन्दू अल्पसंख्यक हो जायेंगे. उनकी संस्कृति और सभ्यता समाप्त हो जाएगी.
हाल ही में बसना थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला उजागर हुआ है जिसमें एक हिन्दू लड़की शादी के बाद मनिता से नजमा बना दी जाती है. और उसको कई तरह की यातनाएं सहनी पड़ती है.
दरअसल बसना थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हिंदूवादी सगठन के नाम पर गाली गलौच से भरा पर्चा फेंकने का मामला सामने आया था, मामले में पुलिस से इसकी शिकायत की गई, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. पुलिस अब तक किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है.
बसना नगर में सप्ताह भर के भीतर दो बार हिन्दू संगठन के नाम पर अश्लील पर्चा लिखकर भारतीय युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के घर पर फेका गया. जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ पर्चा फेंकने वाले की तलाश की तो एक अलग ही मामला सामने आया.
पर्चा लिखने वाला खुद को सब्बान बता रहा था, जिसमें उसका नंबर लिखा हुआ था, संगठन के युवा जब पर्चे में लिखे नाम वाले युवक सब्बान के पास पहुंचे तो उसने खुद को बेकसूर बताते हुए सारा आरोप नईम खान नामक व्यक्ति पर मढ़ दिया.
उक्त पर्चे में हिन्दू संगठन को गाली दिए जाने के साथ नजमा जो शादी के पूर्व कभी पहले मनिता हुआ करती थी उसके नाम पर अपशब्द अश्लील वाक्य लिखे गए थे. मनिता जो पहले एक हिन्दू लड़की हुआ करती थी, वह स्कूल के समय में ही नईम खान के साथ भागकर शादी कर लेती है और फिर मनिता से नजमा बन जाती है.
नजमा नईम खान की दूसरी पत्नी है, आसपास के लोगों ने बताया कि इसके पहले भी नईम खान ने एक हिन्दू लड़की से शादी की थी, जिसका एक बच्चा है, जो कि विकलांग है, उक्त बच्चा 11 से 12 वर्ष का बताया जाता है, और इस बच्चे के बाद उसकी पहली पत्नी की मौत हो जाती है, जबकि कुछ लोगों का कहना है की नईम खान ने अपनी पहली पत्नी को कहीं छोड़ दिया.
भारत में किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद से शादी करने का अधिकार है, जो भारतीय संविधान के तहत एक मौलिक अधिकार है, लेकिन इस कानून के तहत कही ना कहीं भारत में धार्मिक संतुलन बिगड़ रहा है, और हिन्दू बहुल राष्ट्र अब धीरे-धीरे अन्य दिशा में जा रहा है, यह हिन्दू समाज के लिए एक बड़े ही चिंता का विषय है, समय में रहते इस पर यदि विचार नहीं किया गया तो निश्चित ही भारत में हिन्दू अल्पसंख्यक हो जायेंगे. उनकी संस्कृति और सभ्यता समाप्त हो जाएगी.
हाल ही में बसना थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला उजागर हुआ है जिसमे एक हिन्दू लड़की शादी के बाद मनिता से नजमा बना दी जाती है. और उसके कई तरह की यातनाएं सहनी पड़ती है.
दरअसल बसना थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हिंदूवादी सगठन के नाम पर गाली गलौच से भरा पर्चा फेकने का मामला सामने आया था, मामले में पुलिस से इसकी शिकायत की गई, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. पुलिस अब तक किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है.
बसना नगर में सप्ताह भर के भीतर दो बार हिन्दू संगठन के नाम पर अश्लील पर्चा लिखकर भारतीय युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के घर पर फेका गया. जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ पर्चा फेकने वाले की तलाश की तो एक अलग ही मामला सामने आया.
पर्चा लिखने वाला खुद को सब्बान बता रहा था, जिसमे उसका नंबर लिखा हुआ था, संगठन के युवा जब पर्चे में लिखे नाम वाले युवक सब्बान के पास पहुंचे तो उसने खुद को बेकसूर बताते हुए सारा आरोप नईम खान नामक व्यक्ति पर मढ़ दिया.
उक्त पर्चे में हिन्दू संगठन को गाली दिए जाने के साथ नजमा जो शादी के पूर्व कभी पहले मनिता हुआ करती थी उसके नाम पर अपशब्द अश्लील वाक्य लिखे गए थे. मनिता जो पहले एक हिन्दू लड़की हुआ करती थी, वह स्कूल के समय में ही नईम खान के साथ भागकर शादी कर लेती है और फिर मनिता से नजमा बन जाती है.
नजमा नईम खान की दूसरी पत्नी है, आसपास के लोगों ने बताया कि इसके पहले भी नईम खान ने एक हिन्दू लड़की से शादी की थी, जिसका एक बच्चा है, जो कि विकलांग है, उक्त बच्चा 11 से 12 वर्ष का बताया जाता है, और इस बच्चे के बाद उसकी पहली पत्नी की मौत हो जाती है, जबकि कुछ लोगों का कहना है की नईम खान ने अपनी पहली पत्नी को कहीं छोड़ दिया.
इसके बाद नईम खान मनिता से शादी कर उसे नया नाम नजमा दे देता
है, जिसके साथ
ही उसका धर्म भी परिवर्तित हो जाता है, शादी के बाद नईम और मनिता का एक 5 से 6 वर्ष का बच्चा है, लेकिन समय के साथ
नईम खान और नजमा (मनिता) के रिश्ते बिगड़ने लगते हैं, नजमा के साथ शादी के बाद मारपीट करने की
घटना सामने आती है, और उसे घर
से भी भगा दिया जाता है.
ऐसे
में नजमा की सहायता के लिए सब्बान सामने आता है, और उसके लिए घर खाने की व्यवस्था करता है, सब्बान कहता है कि
एक बार हिन्दू लड़की की शादी मुश्लिम लड़के से हो जाती है या फिर भाग जाती है तो, उसके घर वाले
जिंदगी भर के लिए उससे रिश्ते-नाते सब तोड़ देते हैं.
भाजयुमो
उपाध्यक्ष के घर फेंके गये पर्चे में मुश्लिम युवक के हिन्दू युवती से संबंध जैसे
अश्लील शब्द लिखकर, उसमें अन्य
हिन्दू वादी नेता और संगठन को जो उखाड़ना है उखाड़ लो कहकर अश्लील गलियों से भरा
पर्चा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के उपाध्यक्ष के
घर पर फ़ेंक दिया गया था, जिसमें
बेवजह कई महिलाओं के नाम पर अश्लील शब्द लिखे गए हैं. हालाँकि पुलिस इस मामले की
छानबीन कर रही है लेकिन अब भी उसके हाथ खाली हैं.