CG : चर्चित चांदमारी डबरी हत्याकांड का खुलासा, दोस्तों ने शराब पिलाने के बाद उतारा था मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चर्चित चांदमारी डबरी हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों सुरेश यादव उर्फ लल्ला और अजीत कुमार यादव, दोनों निवासी जेलपारा धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मामूली विवाद और रंजिश के चलते अपने ही मित्र कैलाश सारथी की हत्या करना स्वीकार किया है।
धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 22 अक्टूबर की सुबह डुगरूपारा निवासी कैलाश सारथी का शव चांदमारी डबरी में तैरता मिला था। शव के सिर पर गहरी चोट, कान कटे होने और गले पर नाखूनों के निशान पाए गए थे। घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिलने से स्पष्ट हुआ कि युवक की हत्या कर शव को डबरी में फेंका गया था। मृतक के चाचा रामनिवास सारथी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों और मित्रों से पूछताछ की, तो पता चला कि घटना की रात कैलाश को आखिरी बार सुरेश और अजीत के साथ देखा गया था। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात नराई टिकरा में कैलाश से विवाद होने के बाद उन्होंने हत्या की योजना बनाई। सुरेश ने पहले से लोहे की रॉड चांदमारी में छिपाई थी। बाद में अजीत ने कैलाश को वहां बुलाया। तीनों ने साथ में शराब पी, जिसके बाद सुरेश ने कैलाश के सिर पर रॉड से वार किया और अजीत ने पेचकस से सिर पर कई बार हमला किया। हत्या के बाद शव को घसीटकर डबरी में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान से लोहे की रॉड, पेचकस, मृतक का मोबाइल और सुरेश के घटना के समय पहने कपड़े बरामद किए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।