news-details

CG : नदी में डूबने से जीजा - साले की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

बिलासपुर। जिले के बिल्हा में दुखद हादसा हो गया है। यहां उड़गन मंदिर दर्शन के बाद शिवनाथ नदी में नहाने गए जीजा-साले की मौत हो गयी। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों का पता देर रात तक नहीं चल सका। घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

बिल्हा थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार (35) और उसका साला अनुज कुमार उड़गन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोनों ने करीब स्थित शिवनाथ नदी के डेम में स्नान करने का निर्णय लिया, लेकिन यह निर्णय दोनों के जीवन की अंतिम गलती साबित हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दर्शन के बाद संतोष सबसे पहले नदी में उतरा। पानी तेज बहाव पर होने से कुछ ही क्षण में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहराई में खिंचने लगा। यह देखकर उसका साला अनुज तुरंत उसे बचाने के उद्देश्य से नदी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी तेज धारा में बह गया और देखते ही देखते दोनों दृष्टि से ओझल हो गए। आसपास मौजूद लोग पूरी तरह असहाय स्थिति में केवल चीख-पुकार करते रह गए।

 

लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बिल्हा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटों तक नदी के आसपास रेस्क्यू अभियान चलता रहा। शाम होते-होते अंधेरा गहराने पर भी डूबे दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बिल्हा डी.आर. टंडन ने बताया कि नदी में पानी की तेज धारा और गहराई के चलते आशंका है कि शव काफी दूर तक बह गए हों। देर रात तक रेस्क्यू टीम अलर्ट पर रही और नदी किनारों पर व्यापक तलाशी अभियान जारी रखा गया।इधर घटना की खबर मिलते ही मृतकों के निवास स्थल पर कोहराम मच गया।

परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। संतोष और अनुज के अचानक असामयिक निधन की जानकारी ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबा दिया है। पड़ोसियों और परिचितों की भीड़ मृतकों के घर पर सांत्वना देने पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी में अचानक स्नान करने या अनजान गहराई वाले स्थानों में उतरने से बचें, विशेषकर ऐसे समय में जब पानी का बहाव तेज हो।


अन्य सम्बंधित खबरें