बसना : कार की टक्कर से बाइक सवार घायल, पत्नी ने दर्ज करायी FIR
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनघुटकुरी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया. हादसे के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम संतपाली निवासी शशीबाई पालेश्वर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 31 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे उसका पति खान सिंह पालेश्वर अपने मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्र. सीजी 06 जीएल 4803 में बैठकर ग्राम बरेकेल दशकर्म कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गया था.
वापस अपने घर ग्राम संतपाली आते समय शाम लगभग 4 बजे धामनघुटकुरी के पास सामने आ से रही टाटा नेक्सन वाहन क्र. सीजी 04 क्युएन 9747 के चालक ने अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर खानसिंह के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया, जिससे उसके दाहिने पैर मे काफी चोट लगी है. उसके मोटर सायकल के सामने का भाग पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. उसका रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी टाटा नेक्सन वाहन क्र. CG04QN9747 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.