बसना : ढाबा खाना खाने गए साफ्टवेयर इंजिनियर की बाइक चोरी
बसना के दातार कृषि सेवा केन्द्र के सामने बाइक खड़ी कर ढाबा खाना खाने गए युवक की बाइक किसी ने चोरी कर ली, जिसकी शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं. 02 बसना निवासी साफ्टवेयर इंजिनियर मोहम्मद जैद खैरानी 21 अक्टूबर को रात करीब 11:30 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा CB TRIGER क्र. CG06GC1416 कीमती करीबन 10,000 रूपये को दातार कृषि केन्द्र के सामने बसना में रखा और अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए बिहारी ढाबा चला गया. वहां से रात करीबन 12:30 बजे वापस आया तो देखा उसकी बाइक किसी ने चोरी कर ली थी.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें