सांकरा : स्कूटी से गांजा तस्करी, बसना क्षेत्र के युवक सहित 3 गिरफ्तार
सांकरा पुलिस ने स्कूटी से गांजा तस्करी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी ओडिशा के तथा एक आरोपी बसना क्षेत्र का निवासी है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 2 नवम्बर को मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने एनएच 53 रोड गुरूघासी दास चौक के पास पहुंचकर नाकेबंदी की. लगभग 11 बजे स्कूटी सवार तीन युवक आये, जो पुलिस को देखकर स्कूटी को पीछे मोडकर भागने की कोशिश करने लगे, जिनको पुलिस ने दौडाकर पकड़ा. उनकी गाड़ी से करीब 8.154 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 80000 रूपये बरामद किया गया.
आरोपी सुनिल बाघ पिता महेन्दर बाघ उम्र 23 साल निवासी ठाकुरदिया थाना झारबंद जिला बरगढ़ उडिसा, रूपसिंग सिदार पिता पितरू लाल सिदार उम्र 18 साल निवासी कुदारीबाहरा (बसना) और तरूण सिदार पिता बालकराम सिदार उम्र 20 साल निवासी ठाकुरदिया थाना झारबंद जिला बरगढ़ उडिसा के संयुक्त कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 8.154 किग्रा. कीमती 80000 रूपये, दो नग स्कूटी ग्रे कलर एवं ब्लैक कलर (बिना नम्बर) कीमती 140000 रूपये, नगदी रकम 300 रूपये, मोबाइल सहित अन्य सामान कुल जुमला कीमती 2,25,300 रूपये जप्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.