news-details

सरायपाली : करीब डेढ़ महीने में 3 लाख का भुगतान, जानें पंचायत ने किस काम पर किया कितना खर्च

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अर्जुंडा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025 तक 3,02,000 रूपये भुगतान किया गया है, जिसमें बोर खनन एवं पंप कार्य हेतु 79,700 रुपए रीना बोरवेल को किया गया भुगतान शामिल है।

पंचायत द्वारा किया गया व्यय इस प्रकार है -

5 जुलाई 2025 को किया गया भुगतान
पंप, पाइप, केबल सामग्री क्रय के लिए 49831 रुपए शिव शंकर स्टोर्स को भुगतान किया गया।

पाइप, पंप, केबल सामग्री क्रय के लिए 47831 रुपए शिव शंकर स्टोर को भुगतान किया गया।

पानी टंकी, नल सामग्री क्रय के लिए 20,425 रूपये शिव शंकर स्टोर को भुगतान किया गया।

8 जुलाई 2025 को भुगतान
फोटोकॉपी, कंप्यूटर कार्य के लिए 4800रूपये भगवानों डड़सेना को भुगतान किया गया।

पेयजल आपूर्ति हेतु टेंटर पाइप (परिवहन सहित) ₹25000 अनंत पांडे को भुगतान किया गया।

पेयजल आपूर्ति हेतु टेंटर पाइप (परिवहन सहित) ₹25000 फूलचंद लेकिचंद को भुगतान किया गया।

14 जुलाई 2025 को भुगतान
पाइप, स्टार्टर, केबल वायर सामग्री क्रय के लिए 49413 रुपए मां इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया।

18 अगस्त 2025 को भुगतान
बोर खनन एवं पंप कार्य हेतु दूसरी किस्त 79,700 रूपये रीना बोरवेल्स को भुगतान किया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें