तुमगांव : बाप-बेटी से मारपीट, चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अछोला के दुर्गा चौक बस स्टैण्ड के पास बाप-बेटी से मारपीट का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं. 18 भांठापारा ग्राम अछोला निवासी सोमनाथ यादव ने पुलिस को बताया कि 1 नवम्बर को रात करीब 9 बजे वह खाना खाने के लिए अपने रिस्तेदार के घर जा रहा था. दुर्गा चौक बस स्टैण्ड के पास पहुंचा था. इस बीच गांव के कामदेव धीवर, रूपलाल धीवर, देवा धीवर तथा विश्वनाथ धीवर पुरानी रंजिश को लेकर अंश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे.
झगडा लडाई के आवाज को सुनकर सोमनाथ की बेटियां आई तो उनके साथ भी वे गंदी-गंदी गाली गलौच कर मारपीट करने लगे और विश्वनाथ धीवर ने सोमनाथ की बेटी का गला दबा दिया और जान से मारने की धमकी दिया. घटना को वहां पर उपस्थित गैंदु यादव देखा सुना एवं बीच बचाव किया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कामदेव धीवर, विश्वनाथ धीवर, रूपलाल धीवर, देवा धीवर के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.