पिथौरा : एक महीने में 2 लाख से अधिक भुगतान; जानें, पंचायत ने किस काम पर खर्च की राशि
पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत झगरेनडीह में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 13 जून 2025 से 18 जुलाई 2025 तक 213870 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें मुरूमीकरण कार्य के हेतु ₹35000 सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है।
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है -
13 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु मोटर पंप, पाइप, केबल आदि क्रय के लिए 34640 रुपए संदीप ट्रेडर्स को भुगतान किया गया।
कूलर, कुर्सी क्रय के लिए ₹22000 अजय एजेंसी को भुगतान किया गया।
पेयजल व्यवस्था हेतु मोटर पंप, पाइप, केबल आदि क्रय के लिए ₹21350 हेमंत कुमार प्रधान को भुगतान किया गया।
पेयजल व्यवस्था सामग्री हेतु 23040 रुपए हेमंत कुमार प्रधान को भुगतान किया गया।
पेयजल व्यवस्था सामग्री हेतु 22440 रुपए हेमंत कुमार प्रधान को भुगतान किया गया।
सरपंच, सचिव डीएससी,Priasoft एंट्री, स्टेशनरी आदि क्रय के लिए 12300 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया।
26 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप, पाइप, केबल आदि सामग्री क्रय के लिए 36100 रूपये हेमंत कुमार प्रधान को भुगतान किया गया।
18 जुलाई 2025 को भुगतान
मुरूमीकरण कार्य हेतु ₹35000 गणेशराम पटेल को भुगतान किया गया।
गली सुदृढ़ीकरण हेतु मुरूमीकरण कार्य के लिए ₹7000 गणेशराम पटेल को भुगतान किया गया।
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.