news-details

CG : बिलासपुर ट्रेन हादसे पर सीएम साय ने जताया दुख, हरसंभव सहायता के दिए निर्देश, हेल्पलाइन नंबर जारी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 6 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। वहीं SP रजनेश सिंह ने कहा कि एक ही मौत हुई है, जबकि रेलवे PRO के पास जानकारी नहीं है।

बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है।

बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है।

रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।

बता दें कि हादसा गटौरा-बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास लाल खदान इलाके में हुआ है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने ने अब तक कई यात्रियों को बचा लिया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों का ट्रेन के अंदर और रेलवे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा है। फिलहाल पूरे रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है।
 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —

आपातकालीन संपर्क:

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

चांपा – 8085956528

रायगढ़ – 9752485600

पेंड्रा रोड – 8294730162

कोरबा – 7869953330

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है.



अन्य सम्बंधित खबरें